MP News in Hindi : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ (Tikamgarh) में इन दिनों कलेक्टर और SP की अनोखी पहल चर्चा का विषय बनी हुई है. जिले के कलेक्टर अवधेश शर्मा और SP रोहित केसवानी महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़कों पर बुलेट बाइक से गश्त कर रहे हैं. यही नहीं, अब तो लोगों ने इन्हें 'बुलेट वाले साहब' के नाम से पुकारना शुरू कर दिया है. नवरात्रि के दौरान कलेक्टर और SP शहर के कई सारे दुर्गा पंडालों में बिना किसी जानकारी के अचानक पहुंच जाते हैं. वे वहां पर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा का जायजा लेते हैं. इस दौरान वे पंडालों की व्यवस्थाओं की जांच करते हैं और स्थानीय समिति के लोगों से बात कर उन्हें सुरक्षा और साफ-सफाई के भी निर्देश देते हैं. उनका मकसद यह तय करना है कि पंडालों में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लीलता जैसी घटनाएं न हों.