Two children changed Durg hospital: क्या हो अगर आपको यह पता चले कि जिस बच्चे को आप 8 दिनों से अपनी गोद में पाल रहे हैं. वो आपका नहीं, बल्कि किसी और का है? कुछ ऐसा ही हुआ है दुर्ग के जिला चिकित्सालय में, जहां दो नवजात शिशुओं के अदला-बदली होने का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण अब 12 दिन के मासूम को डीएनए टेस्ट से गुजरना पड़ेगा, ताकि यह तय हो सके कि उसकी असली मां-बाप कौन है? #durghospital #durgnews #babyexchange #chhattisgarhnews #viralvideo #viralnews #breakingnews