दुर्ग पुलिस (Durg Police) को मिली बड़ी सफलता! मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. कुम्हारी टोल प्लाजा के पास एक नागालैंड पासिंग कंटेनर से 88 किलो गांजा जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 60 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके साथ ही, 1 करोड़ 53 लाख रुपये का कुल सामान भी बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पता चला है कि यह गांजा उड़ीसा से नागपुर ले जाया जा रहा था.