Durg News : EOW की कार्रवाई ! दुर्ग में Manish Parakh के ठिकानों पर Raid, जानें क्या मिला

  • 2:53
  • प्रकाशित: अक्टूबर 29, 2025

दुर्ग में (EOW) की टीम ने व्यापारी मनीष पारख (मेघ गंगा ग्रुप संचालक) के घर पर छापा मारा. सुबह से जारी यह कार्रवाई 5 घंटे तक चली, जिसके बाद EOW अधिकारी दो गाड़ियों में वापस निकले. यह रेड डीएमएफ घोटाले से जुड़ी बताई जा रही है, जहां प्रदेश भर के 14 ठिकानों पर EOW की कार्रवाई जारी है. जुल्फिकार अली के साथ जानें इस खबर के हर पहलू को. 

संबंधित वीडियो