Drugs in Bhopal: NDTV स्टिंग ऑपरेशन में सामने आई 'भोपाल ड्रग्स त्रासदी

  • 27:57
  • प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2024

Drugs in Bhopal: बीते 6 अक्टूबर को ही भोपाल में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (Narcotics Control Bureau)और गुजरात एंटी टेररिज्म स्क्वाड की संयुक्त छापेमारी में भोपाल में 907.09 किलो प्रतिबंधित ड्रग्स यानी मेफेड्रोन (mephedrone) (MD) का जखीरा मिला था. इसकी कीमत 1,814 .18 करोड़ रुपये आंकी गई. इस खबर ने प्रदेश ही नहीं देश में भी सनसनी फैला दी. ड्रग्स के इसी जखीरे के पकड़े जाने के बाद NDTV ने इसकी तह तक जाने की ठानी. समाज और सिस्टम को अलर्ट करने के लिए और कई संबंधित सवालों का जवाब ढूंढने के लिए NDTV की टीम ने पूरे भोपाल शहर में ड्रग्स माफिया के करनामों की पड़ताल की.

संबंधित वीडियो