हमें आए दिन सड़क हादसे की खबरें जानने को मिलती है। इन हादसों में लोगअपनी जान गंवा देते हैं। यही कारण है कि अक्सर सड़क संभल कर चलने की हिदायतें दी जाती हैं। सड़क सुरक्षा के उपायों पर अमल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन इस बाद भी खतरनाक ड्राइविंग के मामले सामने आते रहते हैं। अब एक सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइविंग के लिए दक्षिण अफ्रीका को सबसे खतरनाक देश आंका गया है। वहीं नॉर्वे सबसे सुरक्षित देश है। वहीं इस लिस्ट में भारत 53 देशों में 49वें स्थान पर है। एक रिसर्च रिपोर्ट में यह दावा किया गया है।