Naxal IED Blast में शहीद DRG जवान Dinesh Nag को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

  • 6:51
  • प्रकाशित: अगस्त 18, 2025

Bijapur IED Blast News: नेशनल पार्क इलाके मे अभियान के दौरान शहीद हुए जवान दिनेश नाग के पार्थिव देह को शहीद वाटिका रक्षित केंद्र बीजापुर में गार्ड ऑफ़ ऑनर,अंतिम सलामी दी जा गई। बस्तर आई. जी. सुंदरराज और पुलिस अधिकारी कामलोचन कश्यप, पुलिस अधिक्षक डॉ.जितेंद्र यादव समेत पुलिस के अधिकारी और जवान के परिजन भी शामिल रहे। बस्तर आई जी नें शहीद जवान के परिजनों से मिलकर शांत्वना देते हुए कंहा की परिवार को हर सम्भव मदद करेंगी। शहीद जवान दिनेश नाग ने परिजनों ने नम आंखों से उन्हें अंतिम सलामी दी। #bijapurnaxalnews #iedblast #breakingnews #chhattisgarhnews #dineshnag #bijapur #naxalism

संबंधित वीडियो