Dog Bite : 2 दिन में 11 लोगों को काटा, मासूम के हाथ में फंसा दांत, उज्जैन में आवारा Dogs का आतंक

  • 2:17
  • प्रकाशित: नवम्बर 04, 2025

Dog Bite Incidents 2025: मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा. हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग घरों के दरवाजे खोलने से भी डरने लगे हैं. मोहन नगर इलाके में तो सिर्फ दो दिनों में 11 लोगों को स्ट्रीट डॉग्स ने काट लिया. इनमें एक पांच साल की मासूम बच्ची भी शामिल है, जिसके हाथ में कुत्ते का दांत फंसा रह गया. यह नजारा देखकर इलाके में दहशत फैल गई है. मोहन नगर के निवासी कुलदीप नागर ने बताया कि उनकी पांच वर्षीय बेटी परी जब घर से बाहर खेलने निकली, तभी एक स्ट्रीट डॉग ने अचानक हमला कर दिया. कुत्ते ने बच्ची के हाथ पर दो बार काटा, जिससे खून बहने लगा. हैरानी की बात यह रही कि काटने के दौरान कुत्ते का एक दांत बच्ची के हाथ में फंस गया. यह देखकर परिजन घबरा गए और तुरंत उसे अस्पताल ले गए. 

संबंधित वीडियो