दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अक्सर डीजे की तेज आवाज और शोर सुनाई देता है. बीते दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में डीजे की तेज आवाज की वजह से एक 13 साल के मासूम की मौत हो गई थी. इस मामले को NDTV ने प्रमुखता से उठाया था. शुक्रवार को NDTV की खबर का असर देखने को मिला है. राज्य मानव अधिकार आयोग ने पुलिस कमिश्नर भोपाल से इस मामले पर जवाब मांगा है. साथ ही जांच के निर्देश दिए हैं. आयोग ने डीजे वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है. #Madhyapradesh #Bhopal #Bhopalnews #DJ #Soundsystem #Latestnews #Scguidlines #Mpgovernment