Diwali Special: इस वक्त पूरे देश में दीवाली को लेकर तैयारियां चल रही हैं. वहीं मिट्टी के दीये बनाने वाले कुम्हार तरह-तरह के दीये बनाने में जुटे हुए हैं. कोंडागांव (Kondagaon) में एक कुम्हार ने कड़ी मेहनत के बाद 72 घंटे तक जलने वाला दीया बनाया है. जिले के कुम्हार अशोक चक्रधारी ने के मैजिक दिए सिर्फ देश में ही नहीं विदेशो में भी रौशनी फैला रही हैं. बता दें कि मिटटी से तैयार इस दिए के एक गुंबद में तेल भरा जाता है और दीये को ऊपर से पलटकर रख दिया जाता है. गुंबद में मौजूद टोटी से तेल बूंद-बूंद कर गिरता रहता है. खास बात ये है कि जैसे ही दीये से तेल खत्म हो जाता है तो टोटी से तेल टपकने लगता है. वहीं जैसे ही दीया तेल से भर जाता है तो तेल का रिसाव बंद हो जाता है.