PM Modi at INS Vikrant on Diwali 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2025 की दिवाली का पर्व आज भारतीय नौसेना के शूरवीरों के साथ समुद्र के बीच मनाया. पीएम मोदी सोमवार को स्वदेशी विमानवाहक युद्धपोत INS विक्रांत पर पहुंचे और नौसेना के जवानों के साथ दीप प्रज्वलित कर शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें संबोधित भी किया.यह वही INS विक्रांत है, जिसे सितंबर 2022 में प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था. पूरी तरह से भारतीय तकनीक और स्वदेशी संसाधनों से इस युद्धपोत को केरल के कोच्चि शिपयार्ड में तैयार किया गया है. यह उपलब्धि भारत को उन चुनिंदा देशों की सूची में शामिल करती है जो अपने विमानवाहक पोत खुद बनाते हैं. मोदी ने कहा कि, “INS विक्रांत भारत की आत्मनिर्भरता और समुद्री सामर्थ्य का जीता-जागता प्रतीक है. आज जब हम इस पर दिवाली मना रहे हैं, तो यह देश की सुरक्षा, शक्ति और गौरव का उत्सव भी है.” #pmmodi #diwali #insvikrant #indiannavy #insvikrant #diwali2025