Diwali 2025: Bhind के एक परिवार के 10 लोग हैं Born Blind, दिवाली में अंधेरे का एहसास!

  • 3:14
  • प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2025

Blind family Bhind: दीपावली रोशनी और खुशियों का त्योहार है, लेकिन भिंड जिले के मुकुट सिंह के पुरा गांव में रहने वाले एक परिवार के लिए यह दिन हर साल की तरह फिर वही अंधेरा और बेबसी लेकर आया. जहां दुनिया दीयों से जगमगा रही थी, वहीं यह परिवार दूसरों की मदद और दया पर जीवन बिताने को मजबूर है, क्योंकि उनके घर में कुल 10 लोग जन्म से दृष्टिहीन हैं. #BlindFamily #bhindnews #inspirationalstory #madhyapradesh #Blindness #HumanInterest #HelpTheNeedy #MadhyaPradesh #socialissues #DiwaliDarkness

संबंधित वीडियो