भिंड नगर पालिका (Bhind Municipality) ने दिव्यांगों के लिए निकाली गई भर्ती प्रक्रिया पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है. यह भर्ती प्रक्रिया में एक फायरमैन और दो ड्राइवर (Driver) की भर्ती के पद शामिल थे. हैरानी की बात यह है कि इन पदों के लिए दृष्टिहीन (विजुअली इम्पेयर्ड) व्यक्तियों को योग्यता के तौर पर रखा गया था, जिससे सवाल उठने लगे थे. अगर दृष्टिहीन व्यक्ति को ड्राइवर और फायरमैन के पद पर नियुक्त किया जाता, तो सवाल था कि वे इन कार्यों को कैसे कर पाएंगे. इसके बाद, नगर पालिका के सीएमओ यशवंत वर्मा के निर्देश पर इस भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है और जांच के आदेश दिए गए हैं। तीस अगस्त को एक विज्ञप्ति जारी की गई थी जिसमें 26 दिव्यांगों के पदों के लिए भर्ती निकाली गई थी, लेकिन अब इसे रोकने का कदम उठाया गया है. यह मामला चारों तरफ सुर्खियों में है, और इसकी गहन जांच की जा रही है.