पैसे लेकर सवाल पैसे लेकर पूछने के मामले में लोकसभा (Loksabha) में पेश एथिक्स कमिटी (Ethics Committee) की रिपोर्ट पर आज लोकसभा (Lok Sabha) में बहस हुई. स्पीकर ओम बिरला (OM Birla) ने मनीष तिवारी (Manish Tiwari) के एक बयान पर उनसे सवाल किया कि यह संसद है या कोर्ट ? दरअसल, बहस के दौरान तिवारी (Manish Tiwari) ने कहा कि इस सदन में बैठे हम सभी जज हैं और किसी ऐसे मामले पर हमें जल्दबाजी में फैसला नहीं करना चाहिए. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि ये संसद है कोर्ट नहीं. तिवारी पर भड़कते हुए बिरला ने कहा कि हमारा काम मिलकर फैसला करना होता है.हम जज नहीं हैं.