छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर संभाग (Bastar division) में बारिश ने कहर बरपा रखा है. ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश का पानी लबालब भर गया है. 30 से अधिक गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. बीजापुर (Bijapur) और सुकमा (Sukma) जिले में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. मौमस विभाग (Weather Department) के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में भोपाल (Bhopal) समेत प्रदेश के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो सकती है. इसे लेकर आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मानसून का एक स्ट्रॉग सिस्टम जैसलमेर, अजमेर, दमोह, मंडला, रायपुर और ओडिशा के ऊपर बना हुआ है. इसकी वजह से एमपी के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है.