भोपाल रेलवे स्टेशन पर जगह-जगह फैली है गंदगी, कौन जिम्मेदार?

  • 26:26
  • प्रकाशित: अगस्त 27, 2024

Bhopal Railway Station: देश का पहला निजी रेलवे स्टेशन मध्यप्रदेश (MP) राजधानी भोपाल में है,नाम है- रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Railway Station). 15 नवंबर 2021 को इस स्टेशन जब उद्घाटन हुआ था तो दावा किया गया था ये वर्ल्ड क्लास (World Class) होगा और यहां यात्रियों को एयरपोर्ट (Airport) जैसी सुविधाएं मिलेंगी. लेकिन तीन साल बीतने के बाद हालात ऐसे बन गए हैं कि वर्ल्ड क्लास स्टेशन (World Class Station) तो छोड़िए आप इसे साधारण स्टेशन कहने को मजबूर हो जाएंगे.

संबंधित वीडियो