डिंडौरी जिले (Dindori District) के शाहपुरा तहसील मुख्यालय (Shahpura Tehsil Headquarters) को पाँच साल पहले शासकीय मॉडल कॉलेज (Government Model College) की सौगात मिली थी. जिसका श्रेय लेने के लिए उस वक्त राजनैतिक पार्टियों (Political Parties) के नेताओं के बीच होड़ मची थी. लेकिन अब उसी मॉडल कॉलेज (Model College) को लेकर नेताओं की बोलती बंद है उच्च शिक्षा के लिए ये इलाके के गरीब आदिवासी छात्र छात्राएं यहाँ पढ़ते है. शासकीय आदर्श महाविद्यालय पाँच कमरों की बिल्डिंग में चल रहा है. इस महाविद्यालय में छात्रछात्राओं की दर्ज संख्या छह सौ से अधिक है जिनके क्लास रूम के लिए सिर्फ तीन ही कमरे हैं. इसके अलावा प्राचार्य समेत इकतालीस प्रोफेसर और गुएस्ट टीचर्स हैं दोनों छोटे छोटे दो कमरों का उपयोग यहाँ प्राचार्य कक्ष और लाइब्रेरी के लिए किया जाता है. छात्रों की संख्या अधिक होने की वजह से महाविद्यालय का संचालन दो शिफ्टों में किया जाता है. सिर्फ तीन क्लासरूम होने की वजह से बारामदे में बेतरतीब तरीके से क्लास का संचालन किया जाता है. साइंस के छात्रों के लिए नहीं ही प्रयोगशाला है और ना ही कंप्यूटर क्लास की सुविधा.