खबर खरगोन (Khargon) से, जहां बड़वाह से करीब 13 किमी दूर ग्राम कुरावद में बिना छत के प्राथमिक शाला (Primary School) में प्रवेशोत्सव मनाया गया. सत्र का पहला दिन बच्चों ने पेड़ की छाओं में निकाला. लेकिन जर्जर और बिना छत के स्कूल में अपने नौनिहाल को देखकर अभिभावको परेशान है. उनका कहना है कि नए भवन को लेकर शिक्षा विभाग लापरवाही कर रहा है. इसलिए जल्द ही नए भवन का निर्माण करने की मांग की. बता दे कि हाईवे के निमार्ण के चलते स्कूल का भवन तोड़ा गया था लेकिन अभी तक नए भवन का निमार्ण नहीं होना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है. जिसके चलते स्कूली बच्चों के साथ अभिभावक भी काफी परेशान है.