Digital Arrest: मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) में 'डिजिटल अरेस्ट'(Digital Arrest) के नाम पर ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ठग कई तरीके अपनाकर लोगों को डरा-धमकाकर अपनी मांगें मनवाने का प्रयास करते हैं. ऐसा ही एक मामला भोपाल(Bhopal) से सामने आया है, जहां ठगों ने कर्मचारी नेता रमेश राठौर(Ramesh Rathore) को डिजिटल अरेस्ट करने का प्रयास किया लेकिन उनके प्लान पर उन्होंने पानी फेर दिया. #DigitalArrest #MadhyaPradeshFraud #CyberCrime #RameshRathore #BhopalNews #OnlineFraud #DigitalScam #ScamAlert #MadhyaPradesh #FraudstersCaught