Diamonds Found in MP: पन्ना में Farmer की चमकी किस्मत, खेत में मिला चमचमाता हीरा

  • 3:38
  • प्रकाशित: दिसम्बर 29, 2024

 

Diamonds in MP: मध्य प्रदेश का पन्ना देश- दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए प्रसिद्ध है. हीरा नगरी पन्ना में कब किसकी किस्मत चमक जाए ये कहा नहीं जा सकता है. ऐसा ही मामला एक फिर देखने को मिला. यहां एक किसान के खेत से सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकले हैं. दरअसल, रमखिरिया के किसान राम नरेश दुबे और उसके चार साथियों को निजी क्षेत्र से दो चमचमाते हुए हीरे मिले. हीरा 8.30 कैरेट और 0.90 सेंट का है. इन हीरों को आगामी हीरों की नीलामी में रखा जाएगा.

संबंधित वीडियो