धार (Dhar) जिले में श्रमिकों ने केंद्र और राज्य सरकार द्वारा श्रम कानूनों में प्रस्तावित बदलावों का कड़ा विरोध किया. केंद्रीय श्रम संगठनों के आह्वान पर आज मजदूरों ने 'काला दिवस' मनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और श्रम पदाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. उनकी मुख्य मांग है कि प्रस्तावित बदलावों को तुरंत वापस लिया जाए.