Flying Kiss Controversy: मध्य प्रदेश के धार जिले के अमझेरा क्षेत्र में फ्लाइंग किस की वजह से बीच सड़क पर संग्राम शुरू हो गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल माडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सड़क पर चल रही एक महिला और तीन युवकों के बीच हुई बहस ने अचानक हिंसक रूप ले लिया. हालांकि बाइक पर पीछे बैठा युवक मौका देखकर वहां से फरार हो गया. #dhar #breakingnews #madhyapradeshnews #viravideo #flyingkiss #crimenews