छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान चोरी के शक में तीन युवकों की स्थानीय लोगों ने बेरहमी से पिटाई की, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने अब तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और आगे भी गिरफ्तारियां जारी रहने की बात कही है। यह घटना समाज में बढ़ती भीड़ हिंसा और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को उजागर करती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. आइये देखते हैं खास रिपोर्ट .