Dhamtari Crime News : Septic Tank में मिला 6-7 साल पुराना कंकाल, सौतेले बाप ने ही ली थी बेटे की जान

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भोयाना से एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया था, जहां भोयना गांव के एक बंद गोदाम के पीछे स्थित सेप्टिक टैंक से नर कंकाल बरामद हुआ था. जांच में ये 6 से 7 साल पुराना बताया जा रहा था. इसका 72 घंटे बाद मंगलवार को धमतरी पुलिस ने खुलासा कर दिया है. सेप्टिक टैंक में मिले नर कंकाल का हत्यारा और कोई नहीं, बल्कि मृतक का सौतेला बाप ही बताया जा रहा है. 

संबंधित वीडियो