देवास (Dewas) के टेकरी माता मंदिर में पुजारी के पुत्र के साथ मारपीट की घटना सामने आई है, जिसमें इंदौर 3 के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला (BJP MLA Golu Shukla) के बेटे रुद्राक्ष के शामिल होने की बात कही जा रही है. इस घटना के बाद पुजारियों ने नाराजगी जताई है. कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा (Former Minister Sajjan Singh Verma) ने टेकरी माता मंदिर पहुंचकर पुजारियों से मुलाकात की और उनके पैर धोकर माफी मांगी. सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि विधायक पुत्र की करतूत निंदनीय है और दबाव के चलते कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि माता रानी दोषियों को सख्त सजा देंगी. वर्मा ने यह भी कहा कि वह राजनीति नहीं करना चाहते, बल्कि माँ का क्रोध शांत रखना चाहते हैं.