शिवपुरी जिले (Shivpuri District) के लोगों ने नए साल का उत्साह से स्वागत किया. यहाँ का सिद्धनाथ मंदिर बहुत खास है, जो लगभग 5,000 साल पुराना है. इसे पांडवों ने बनाया था और यह नर्मदा नदी के किनारे स्थित है. मंदिर में माँ नर्मदा का नाभिकुंड है, जो श्रद्धा का केंद्र है. पुजारी आनंद सोनी (Priest Anand Soni) के अनुसार, यहाँ आने वाले श्रद्धालुओं को नर्मदा के दर्शन से बड़ा पुण्य मिलता है. विधायक आशीष शर्मा (MLA Ashish Sharma) ने भी मंदिर की धार्मिक महत्वता की बात की. हर रोज लाखों लोग यहाँ दर्शन करने आते हैं, जो इस मंदिर के प्रति अपनी गहरी आस्था दिखाते हैं.