Dewas Toll Plaza Fight Viral Video: देवास जिले में भारतीय जनता पार्टी के हॉट पिपलिया विधायक मनोज चौधरी के भतीजे का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में चाचा विधायक का भतीजे टोल टैक्स को लेकर हंगामा करता नजर आया है. इंटरनेट पर वायरल वीडियो में विधायक का भतीजा हाथ में डंडा लेकर टोलकर्मियो को मारने की धमकी देता और गाली-गलौज करता नजर आ रहा हैं. #dewas #viralvideo #mlamanojchaudhary #madhyapradeshnews #breakingnews #tollplaza