देवास जिले के महुड़ी गांव में एक मामूली विवाद ने तनावपूर्ण स्थिति पैदा कर दी है। गांव में फायरिंग की घटना सामने आई है, जिसका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कथित तौर पर भाजपा नेता दशरथ धाकड़ हाथ में बंदूक लिए नजर आ रहे हैं। गांववालों ने मौके से जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं और वायरल वीडियो व कारतूस लेकर भौंरासा थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की है। जानें क्या है पूरा मामला और क्या होगा पुलिस का अगला कदम।