लंबे इंतजार के बाद पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम आने के साथ ही एक बार फिर से इसके खिलाफ विरोध करने लगे हैं. नेशनल एजुकेशन यूथ यूनियन (National Education Youth Union) के नेतृत्व में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं (Unemployed People) ने इंदौर के कलेक्टर ऑफिस पहुंचे. वहां रैली निकालते हुए ये लोग मेन गेट के बाहर धरने पर बैठ गए. इन लोगों की मांग हैं कि मध्य प्रदेश (MP) में सामने आए पटवारी परीक्षा घोटाले की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए. साथ ही एमपीपीएससी (MPPSC) के 2000 पदों पर भर्ती करने की भी मांग कर रहे हैं.