मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जापान से लौटते ही, दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह के लिए चुनाव प्रचार किया. अपने संबोधन में उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने केजरीवाल की तुलना रावण से करते हुए कहा कि जिस प्रकार रावण ने माता सीता का हरण करने के लिए सोने का मृग दिखा कर जाल बिछाया उसी प्रकार आम आदमी पार्टी ने झूठे स्वपन दिखाकर जनता को ठगने का काम किया है और दस साल में दिल्ली का सत्यानाश कर दिया.