Death of Dalit Woman In Gwalior: ग्वालियर के पड़ाव थाने के लक्ष्मणपुरा मार्ग पर एक महिला राजाबेटी उम्र 65 वर्ष की मौत को लेकर बवाल मच गया. उसके परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया है. परिजनों का आरोप है कि रात्रि को लगभग 10ः15 बजे पहुंची पड़ाव पुलिस के थाना प्रभारी ने महिला की पहले बेवजह पिटाई की. महिला की छाती में लात मारी, जिससे महिला राजाबेटी सदमे में आ गई. आज उसकी मौत हो गई. मृतका कांग्रेस के वरिष्ठ दलित नेता और जीडीए के पूर्व उपाध्यक्ष गोपी लाल भारतीय की समधिन थी.