Groom Death by Heart Attack: मध्य प्रदेश के श्योपुर में घोड़ी पर बैठे दूल्हे की मौत से खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. दूल्हे की मौत का वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह घोड़ी पर बैठा है और बरात चढ़ने की रस्म हो रही है. इसी दौरान वह घोड़ी से गिर गया और मौत हो गई. #sheopurenews #mpnews #viralvideo #viralgroomvideo #viralnews