Datia News : भंडारे का बचा खाना खाने गए थे लोग, अब कैसे पहुंच गए Hospital

  • 4:08
  • प्रकाशित: मार्च 12, 2025

दतिया (Datia) जिले में भंडारे का खाना खाने से 200 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इस दौरान सभी को अस्पताल ले जाया गया. इनमें 10-15 लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. ज्यादातर लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई है. जानकारी के अनुसार, दतिया जिले के सेवड़ा अनुभाग के ग्राम पंचायत सेंगुवां में 8 मार्च को श्रीमद् भागवत कथा का भंडारा संपन्न हुआ था. 9 मार्च को भंडारे की बची हुई सब्जी-पूड़ी बुंदी गांव में बांट दी गई थी. वासी खाना खाने के बाद अधिकांश ग्रामीणों को उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई. इस दौरान 10-15 लोग निजी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंच गए. 

संबंधित वीडियो