Dantewada Naxal Encounter: दंतेवाड़ा मुठभेड़ में बड़ा अपडेट, 31 नहीं 38 नक्सलियों का हुआ था एनकाउंटर

  • 6:40
  • प्रकाशित: अक्टूबर 18, 2024

 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर दंतेवाड़ा रेंज (Narayanpur-Dantewada Range) में 3 अक्टूबर को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई. इसमें नेंदूर-थुलथुली में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में मारे गए 38 माओवादियों (Maowadi) में 2 करोड़ 62 लाख के इनामी माओवादियों की शिनाख्त पूरी हुई है. दंतेवाड़ा डीआरजी, नारायणपुर डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम थुलथुली नेंदुर क्षेत्र में पूर्वी बस्तर डिवीजन, पीएलजीए कंपनी 6, इंद्रावती एरिया कमिटी, प्लाटून 16, आदि के शीर्ष नक्सलियों की आसूचना पर नक्सल गश्त सर्च पर निकली थी.

संबंधित वीडियो