Abhujmaad Naxal encounter: एक्टिविस्ट और ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि पिछले सप्ताह छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में हुई मुठभेड़ फर्जी थी. इस एनकाउंटर में पुलिस ने 7 नक्सलियों को मारने का दावा किया था और मारे गए लोगों में से पांच स्थानीय लोग थे जो खेतों में काम कर रहे थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि अबूझमाड़ क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान एक लड़की सहित चार नाबालिग घायल हो गए, जो पुलिस की गोलीबारी के कारण घायल हो गए. दावों को खारिज करते हुए पुलिस ने कहा कि चारों नाबालिग नक्सलियों की गोलीबारी में घायल हो गए और माओवादियों ने गोलीबारी के दौरान उन्हें मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल किया.