Dantewada Naxal Encounter: मुठभेड़ में लाखों के 8 इनामी नक्सली हुए ढेर

 

अबूझमाड़ रेकावाया मुठभेड़ मामले में मारे गए सभी 8 नक्सलियों की शिनाख्त हो गई है. दंतेवाड़ा पुलिस (Dantewada Police) ने 5-5 लाख रुपए के 5 इनामी और 2-2 लाख रुपए इनामी नक्सली की शिनाख्त करते हुए उनकी सूची जारी कर दी है. बता दें, अबूझमाड़ (Abujhmad) रेकावाया मुठभेड़ में कुल 31 लाख के इनामी नक्सली मारे गए थे.

संबंधित वीडियो