Dangerous Picnic Spot : Raisen के इस Waterfall में युवा लगा रहे मौत का जंप, जानें मामला

  • 2:23
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2025

मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में इन दिनों पहाड़ी इलाके के हालात बेहद खतरनाक हैं. बारिश ने नदी-नालों को उफान पर पहुंचा दिया है. बोरास का पुल पूरी तरह जलमग्न है, और पुल के ऊपर से 3-4 फीट तक पानी बह रहा है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि कोई पुल पर न जाए, लेकिन चेतावनी के बावजूद कुछ युवा इसे स्टंट का मैदान समझ बैठे हैं. रायसेन से कई ऐसे वीडियो व तस्वीरें आयी हैं जहाँ एडवेंचर के नाम पर मौत को दावत दी जा रही है. बारिश से उफनती नदियों में कूदकर कुछ युवा 'जिंदा रहने की ज़िद' को मज़ाक समझ बैठे हैं. यह वीडियो सिर्फ होश उड़ाने वाला नहीं बल्कि चेतावनी है उन सबके लिए जो ज़िंदगी से ज्यादा 'जोश' को तवज्जो देने लगे हैं. 

संबंधित वीडियो