Damoh Road Accident: दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवार चौकी के समीप महादेव पुल घाट के पास एक बड़ा हादसा होने की खबर, बेलोरो कार पुल में गिरी, कुछ लोगों की मौत की खबर, वहीं आधा दर्जन से अधिक घायलों की खबर आ रही है, मौके पर एसडीएम सौरभ गंधर्व,तहसीलदार, थाना प्रभारी नोहटा और वनवार चौकी प्रभारी मनीष यादव सहित पुलिस पहुंची #DamohAccident #madhyapradesh #MPNews, #roadaccidentnews #tragicaccident #FatalAccident #BoleroAccident #breakingnews #damoh #accidentnews #MPAccident