दमोह (Damoh) की सुनार नदी में पिकनिक मनाने गए पांच युवकों में से दो डूब गए थे. अब तक एक नाबालिग का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी पहचान निसार खान के रूप में हुई है. गोताखोरों और होमगार्ड की टीमें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ दूसरे लापता नाबालिग की तलाश में जुटी हुई हैं. एसडीआरएफ (SDRF) और अन्य सुरक्षा एजेंसियां (Security Agencies) लगातार बचाव अभियान चला रही हैं.