दमोह जिले के नरसिंहगढ़ चौकी क्षेत्र में रविवार दोपहर सुनार नदी में पिकनिक मनाने गए दो युवक नहाते समय डूब गए। डूबने वाले युवकों में बजरिया वार्ड कसाई मंडी निवासी आबिद कुरैशी और माजिद कुरैशी शामिल हैं।