दमोह : रेलवे ट्रैक के पास मिले मासूम 'लकी' के परिजनों का चला पता

  • 26:54
  • प्रकाशित: सितम्बर 03, 2024

दमोह (Damoh) के पास असलाना रेलवे ट्रैक (Railway Track) पर एक लावारिस बच्चा घायल अवस्था में पुलिस को मिला था. जिसका पिछले एक हफ्ते से दमोह जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. चार पांच साल का यह मासूम बच्चा या तो ट्रेन से फेंका गया है या बच्चा चलती हुई ट्रेन से गिर गया था. पर अब बताया जा रहा है की इस बच्चे का नाम लकी है. बच्चे के परिजनों का चला पता भी चल गया हैं.

संबंधित वीडियो