Cyber Crime in Chhattisgarh : साइबर क्राइम का जाल, हर Hour 3 लोग हो रहे शिकार, Report चौंका देगी

  • 3:23
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2025

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हो रहा लोगों को तकनीक की लत लगती जा रही है. अब डिजिटल ट्रांजेक्शन जीवन का हिस्सा हो गया है. तो क्राइम का तरीका भी बदल गया है और ठग लोगों को झांसा देकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे है. बीते कुछ सालों में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज हुई है. स्थिति ये है कि छत्तीसगढ़ में हर घंटे तीन लोग साइबर फ्रॉड के शिकार हो रहे है या यह भी कह सकते हैं कि हर बीस मिनट में एक व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है. छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ साल में साइबर अपराध के 1,301 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें पीड़ितों को 107 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी. शर्मा ने बताया कि पुलिस इनमें से 107 मामलों में 3.36 करोड़ रुपये बरामद करने में सफल रही है. 

संबंधित वीडियो