केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 86 वां स्थापना दिवस मध्य प्रदेश के नीमच में आज 17 अप्रैल को मनाया जा रहा है. इस खास मौके को लेकर जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हुए हैं. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है. वहीं, स्थापना दिवस समारोह में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नीमच स्थित सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर में सीआरपीएफ स्थापना दिवस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की भी मौजूदगी रहेगी. शाह बुधवार की देर रात को नीमच पहुंच चुके हैं. आज वे कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. बता दें गृहमंत्री अमित शाह ने 'शहीद स्थल' पर सीआरपीएफ के बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद परेड की सलामी ली।