MP Crime News: मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) ज़िले में कांग्रेस (Congress) नेता और पार्षद पति पर चाकू से हमला हो गया. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. घटना ज़िले के एनकेजे थाना के जगजीवन वार्ड से सामने आई है. वारदात में घायल हुए कांग्रेसी नेता व पार्षद पति का नाम आफताब अहमद है. बताया जा रहा है कि आफताब अहमद पर एक शख्स ने अचानक चाकू से हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह घायल हो गए. #MPCrimeNews #KatniNews #CongressLeaderAttacked #KnifeAttack #MadhyaPradeshNews #CrimeInIndia #PoliticsNews #IndianNationalCongress