टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में गोंड बाबा के चबूतरे पर सिर कटी लाश मिलने के बाद जिस घटना को नरबलि माना जा रहा था, उसका पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है. टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक मनोहर मंडलोई ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि यह हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई थी. हत्या आरोपी संतोष अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने कबूल किया है कि उसने कुल्हाड़ी से अखिलेश कुशवाहा की गर्दन काटकर चबूतरे पर रखी थी.