प्रदेश के सबसे बड़े जहरीले कफ सिरप कांड और 26 मासूमों की मौत के मामले में देशभर में कुख्यात 'कोल्ड्रिफ सिरप' केस में एसआईटी को बड़ी सफलता मिली है। जांच टीम ने कफ सिरप में उपयोग हुए जहरीले डाय-एथलीन ग्लायकॉल (DEG) की सप्लाई करने वाले मुख्य आरोपी शैलेष पांड्या को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट ने उसे 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।