Corruption in Raod Construction: मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले (Dindori) में सड़क निर्माण में धांधली को लेकर लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. दरअसल, जिले के बजाग से समनापुर तक 45 करोड़ रुपये की लागत से करीब 32 किलोमीटर की सड़क का कराया जा रहा है. निर्माणाधीन सड़क में जर्जर हो चुके पुराने पुलों को अपग्रेड करने के नामपर इस कदर भ्रष्टाचार किया गया है कि पुल पर लगा कंक्रीट हाथ लगाने मात्र से उखड़ रहा है. वहीं इलाके के लोगों ने लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारियों पर सड़क निर्माण कंपनी जीआरटीसी से मिलीभगत के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.