Corruption In Post Office: पोस्टमास्टर ने ग्रामीणों से ठगे लाखों रुपये, बड़ा खुलासा !

  • 8:05
  • प्रकाशित: अक्टूबर 10, 2024

 

बेमेतरा (Bemetra) जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत बीजभाट के उप डाकघर के अंतर्गत बीजाभाट, जेवरी, अमोरा फ़री, बहिगा, बहेरघट, बहिंगा व नवागांव आते हैं, इन गांवों के लोगों ने अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को सुरक्षित रखने के लिए उप डाकघर में जमा किया था, लेकिन अधिकारी के द्वारा ही पासबुक में हेराफेरी कर लाखों रुपए गबन करने की बात सामने आ रही है.

संबंधित वीडियो