Corruption in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अजब-गजब घटनाएं होती रहती है. यहां भ्रष्टाचार (Corruption) भी चीख मारकर अपने सबूत खुद ही देने लगता है. हालिया मामला सागर (Sagar) जिले से आया है, जहां पहली बरसात (Rain) में ही 'भ्रष्टाचार' का तालाब ढह गया. यह तालाब वन विभाग (Forest Department) के अंतर्गत आता है. बंडा विधायक (MLA) जब इस तालाब का निरीक्षण करने पहुंचे तो भ्रष्टाचार की पोल खुलकर सामने आ गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर वन मंडल के वन परिक्षेत्र अधिकारी शुभम जैन की देख रेख में 20 लाख रुपए की लागत से कार्य करवाए गए थे. लेकिन तय मापदंडों का पालन ना करने से यह तालाब पहली ही बारिश में बह गया.