पानी बचाने के लिये अमृतसरोवर योजना (Amritsarovar Scheme) सतना (Satna) जिले में कथित तौर पर भ्रष्टाचार (Corruption) की तपिश से सूख गई. अमृत सरोवरों की जमीनी हकीकत जानने के लिए जब NDTV की टीम ने सतना जिले के दो ब्लाकों की चार पंचायत का दौरा किया तो हालात का पता लगा. सरकारी फाइलों में कई तालाब स्वीकृत हो गये, बन भी गये लेकिन हकीकत में कई जगहों पर काम तक नहीं शुरू हुआ है.